अछोली धान खरीदी केंद्र में खपाने पहुंचा कोचिया गिरफ्तार

राजनांदगांव
जिले के 139 उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है और कोचियों को खरीदी केंद्रों तक पहुंचने से रोकने के लिए प्रशासनिक टीम लगातार उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर रही है। इसके बाद भी उपार्जन केंद्रों में कोचिये पहुंच ही रहे हैं। शुक्रवार की शाम भी एक कोचिया मालवाहक में 75 कट्टा धान लेकर डोंगरगढ़ के अछोली केंद्र पहुंचा था। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम अविनाश भोई की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और मालवाहक सहित धान को जब्त कर लिया।

कलकसा के हीरालाल ने डोंगरगढ़ जयस्तंभ चौक के अनिश नरेडी के मालवाहक में 75 कट्टा सरना व पतला धान लेकर अछोली केंद्र पहुंचा था। मालवाहक उपार्जन केंद्र के बाहर ही खड़ा था। इसकी शिकायत मिलते ही मौके पर एसडीएम की टीम पहुंची, तो मालवाहक चालक विजय पटेल और गोपी मंडावी गाड़ी छोड़कर भाग गए। मौके पर कलकसा निवासी हीरालाल मौजूद थे। उनसे पूछताछ की गई, तो उसके पास न ही धान बिक्री करने का टोकन था और न ऋण पुस्तिका थी। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने जब्ती की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सहायक खाद्य अधिकारी डोंगरगढ़ मनीष चितले, सहकारिता विस्तार अधिकारी डीके मिश्रा, मंडी उप निरीक्षक ईश्वरी चन्द्राकर, मंडी लेखापाल बिहारीलाल सिन्हा उपस्थित थे।

Source : Agency

8 + 3 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004